उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र में रविवार रात क्षेत्र में हवाओं के साथ आई आंधी बारिश में भारी भरकम पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, तो कई जगहों पर विद्युत पोल भी उखड़ गए जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को रास्ते से हटाया और मार्ग को सुचारु रुप से चालू किया। रविवार रात क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जहां क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली तो वही कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए तो कई जगह विद्युत पोल भी गिर गए। क्षेत्र के गांव गढ़ी मियां मार्ग पर भारी-भरकम पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के गांव मीमला में विद्युत पोल उखड़ गया जिसके चलते कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल को खड़ा किया और विद्युत सप्लाई शुरू की। गांव गढ़ी मियां में भी वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पेड़ को रास्ते से हटाया और मार्ग को सुचारु रुप से चालू किया।