Ghaziabad: पेंसिल बम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग

2020-07-05 78

गाजियाबाद। मोदीनगर में पेंसिल बम बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। तेज धमाकों के साथ फैली आग की लपटों की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 5 लोगों के लैपटॉप में झुलस जाने की खबर है जिस वक्त ये धमाका हुआ फैक्ट्री में 20 से अधिक लोग मौजूद थे।

अचानक फैक्ट्री में आग लगी तो हड़कंप मच गया इस फैक्ट्री में अधिकांश महिलाएं काम कर रही थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से यह फैक्ट्री चल रही थी और इसमें फुलझड़ी और पेंसिल बम बनाए जाते थे। आवासीय क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह लपटों पर काबू पाया।

दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस का घेराव कर लिया और शव मौके पर रखकर हंगामा करने लगे। विधायक डॉ मंजू शिवाज मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने इनका भी घेराव कर लिया। लोगों में दुर्घटना को लेकर बेहद गुस्सा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना देने के काफी देर बाद दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच पजब तक टीम मौके पर पहुंची तब त सात लोगों की मौत हो चुकी थी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires