शाजापुर: चुनिंदा लोगो के बीच मनी भेरू पूर्णिमा

2020-07-05 42

शाजापुर में भैरव डूंगरी पर स्थित नगर कोतवाल भैरव महाराज की पूर्णिमा के अवसर पर चुनिंदा लोगों के बीच आयोजन हुआ। इस बार यहां लगने वाला मेला निरस्त किया गया था। मेला ना लगे, इसको लेकर पुलिस के द्वारा भी तैयार की गई और लोग यहां पर ना आए इसको लेकर सभी रास्तों को लालघाटी पुलिस के द्वारा ब्लॉक भी किया गया।

Videos similaires