इस बार गुरुपूर्णिमा पर्व पर गुरुपीठों में नहीं दिखा भक्तों का मेला

2020-07-05 56

जोधपुर. सनातन धर्म संस्कृति व साधक जीवन का मुख्य पर्व गुरु पूर्णिमा रविवार को सादगी से घरों में ही मनाई गई। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गुरुपीठों, आश्रमों में हर साल देश भर के भक्तों के मेले का आयोजन इस बार नहीं नजर आया। तखत सागर की पहाडिय़ों में स्थित संतों की तपोभूमि सिद्धनाथ दादा दरबार में भी किसी भी तरह का धार्मिक अनुष्ठान नहीं हुए।