जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का सामान हुआ खाक

2020-07-05 170

जोधपुर. बासनी एम्स के सामने गली नंबर 6 में देर रात कृष्णा फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेज होने के कारण आग फैलती गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात फैक्ट्री से धूंआ और आग की लपटें नजर आने पर दमकल व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बासनी थाना पुलिस व फायरब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। शर्मा ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शास्त्री नगर अग्निशमन केंद्र से सात दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की वजह से लाखों का सामान खाक हो गया।