Sawan 2020: सावन में रुद्राभिषेक के लिए 'पंडितों' ने जारी की गाइडलाइन, आप ऐसे करा सकेंगे पूजा

2020-07-05 109

The crisis of the Corona epidemic has started to affect the worship of God. The month of Sawan is to please Lord Shankar. In such a way, devotees worship Lord Shiva in temples, Rudrabhishek in large numbers. But this time the temple managing committee is not ready to have Rudrabhishek done in temples. In such a situation, 'Pandits' have issued a guideline for Rudrabhishek in Sawan, you will be able to get worship done in this way.

कोरोना महामारी का संकट भगवान की पूजा पर भी असर डालने लगा है। सावन का महीना भगवान शंकर को खुश करने का होता है। ऐसे में मंदिरों में भगवान शिव की पूजा, उनका जलाभिषेक, रुद्राभिषेक बड़ी संख्या में भक्त कराते रहे हैं। पर इस बार मंदिरों में रुद्राभिषेक कराने पर मंदिर की प्रबंध समिति राजी नहीं है। ऐसे में सावन में रुद्राभिषेक के लिए 'पंडितों' ने जारी की है गाइडलाइन, आप ऐसे करा सकेंगे पूजा |

#Sawan2020 #Guidelines #Rudrabhishek

Videos similaires