बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर हाई लेवल बैठक

2020-07-04 12

उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार को दोपहर में एक हाई लेवल की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सोमवार से शुरू होने वाले सावन में बाबा महाकाल के दर्शन व सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर की गई। बैठक संभाग आयुक्त आनंद शर्मा आईडी राकेश गुप्ता कलेक्टर आशीष पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई। बैठक में सवारी आरंभ होने से लेकर रामघाट पर पूजन व पुनः महाकाल मंदिर में पहुंचने तक के समय व लौटने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे सावन भर में मन्दिर में दर्शन मोबाईल एप से प्राप्त अनुमति के आधार पर भी किए जाएंगे। दरअसल उज्जैन में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में आ चुका है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और अधिक सतर्क हो चुका है और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में जुट गया है। यहां आईजी व संभागायुक्त ने लोगों से निवेदन किया है की कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए घर से ही सवारी का सीधा प्रसारण देखें। बैठक में एडीएम विदिशा मुखर्जी, महाकाल प्रशासक सुजान सिंह रावत, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, आकाश भूरिया, अमरेंद्र सिंह, एसडीएम जगदीश मेहरा, राकेश मोहन त्रिपाठी, संजीव साहू, डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, एचएन बाथम, अरविंद तिवारी, सीएसपी पल्लवी शुक्ला, रजनीश कश्यप, डॉ रविंद्र वर्मा ,एके नेगी, खाचरोद एसडीओपी अरविंद्र सिंह, बड़नगर एसडीओपी बामनिया जी, निरीक्षक संजय वर्मा, जितेंद्र भास्कर, सतनाम सिंह, प्रकाश वास्कले, संजय मंडलोई, आदि शामिल हुए। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires