मुजफ्फरनगर। बघरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में तैनात लैब टैक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को सीएससी की ओपीडी को सील कर दिया गया तथा लैब टैक्नीशियन के सम्पर्क में आने वाले स्टाफ के 41 सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है। बता दें कि लैब टैक्नीशियन की कोरोना में ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान वह सीएचसी में रह रहे थे तथा यहां मौजूद स्टाफ के अलावा वह यहां आने जाने वाले काफी लोगों के भी सम्पर्क में आए। लैब टैक्नीशियन की कोरोना जांच की गई थी जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लैब टैक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया। शनिवार को सीएससी प्रभारी डा. अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएससी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस दौरान यहां के मौजूद स्टाफ 41 लोगों को जो लैब टैक्नीशियन के सम्पर्क में आए थे को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। शनिवार को पूरी सीएससी को सेनिटाइज किया गया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान किसी भी तरह का मरीज नहीं देखा जाएगा। सीएससी को पूरी तरह से सील किया गया है। सील करने के दौरान तितावी थाना प्रभारी कपिल देव, डा. वीएन शुक्ला आदि मौजूद रहे। उधर बघरा प्रधान सतपाल सैनी ने लैब टैक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शनिवार को बघरा ब्लॉक, बघरा के मैन बाजार, बस अड्डा, मांडी रोड, होली चैक, शिव चैक, जामा मस्जिद रोड सहित मुख्य मार्गों को सेनिटाइज कराया।