Lunar Eclipse 5 July 2020: क्या होता है उपछाया चंद्रग्रहण? | Chandra Grahan | वनइंडिया हिंदी

2020-07-04 927

The year 2020 has already witnessed two penumbral lunar eclipses so far. The third penumbral eclipse or Chandra Grahan of the year is all set to take place on 5 July.The lunar eclipse will be visible across much of North and South America and Africa. Watch video,

5 जुलाई को साल 2020 का तीसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.भारतीय समयानुसार ये ग्रहण 5 जुलाई की सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. यह ग्रहण कुल 2 घंटे 45 मिनट तक रहेगा. हालांकि, भारत में उस वक्त दिन होगा और इस वजह से 5 जुलाई को लगने वाला यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से इस ग्रहण के दौरान कोई सूतक नहीं लगेगा.

#ChandraGrahan #LunarEclipse #PenumbralLunarEclipse

Videos similaires