भरथना के मोहल्ला राजागंज में बिजली का खंभा टूटने की वजह से मोहल्ले में बिजली-पानी हुआ बंद। भरथना कस्बे के मोहल्ला राजागंज में बिजली के खंभे गिरने की वजह से मोहल्ले में रहने बाले लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली खंभा टूटने की वजह से हम लोगों बिजली पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस संबंध में हम लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन किसी की तरफ से बिजली खंभे की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।