होमगार्ड के साथ मारपीट कर बाइक लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज

2020-07-04 23

कैराना। गांव भूरा निवासी होमगार्ड राजपाल की थाना झिंझाना पर ड्यूटी थी। 2 दिन पहले सुबह करीब 4 बजे होमगार्ड झिंझाना थाने से अपने गांव भूरा वापस लौट रहा था। जब वह गांव जमालपुर से आगे पहुंचा तो चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश होमगार्ड से बाइक, मोबाइल व 800 रूपये लूटकर फरार हो गए थे। मामले में होमगार्ड की तहरीर पर कैराना कोतवाली पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Videos similaires