शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट से विधायक और हाल ही में राज्य मंत्री बने विधायक इंदर सिंह परमार ने आज अपने शुजालपुर प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने यह बड़ा बयान दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की वजह से ही कांग्रेसी डूबी है। कांग्रेस हारी है। आपको बता दें कि इंदर सिंह परमार शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट से विधायक के और भी आज राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार शुजालपुर आए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के नेता और मीडिया प्रभारी अभिषेक सक्सेना चिंटू भैया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।