10 Key Functions Of Liver Make You Healthy - What Does Your Liver Do - Dr Bipin Vibhute Pune

2020-07-04 8

भारत में दस खतरनाक रोगों में से एक लिवर की बीमारी भी है । यह बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है और हर साल तकरीब दो लाख लोग लीवर की समस्या से मरते हैं। इस वीडियो में डॉ बिपिन विभूते बताते है की लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग क्यों माना जाता है। वह ये भी बताते है की हमारा लिवर कोन से बड़े बड़े काम करता है |

डॉ, लिवर के 10 अध्बुध फैक्ट्स भी बताते है की कैसे हमारा लिवर 500 से अधिक काम करता है, किसी भी तकलीफ के बाद खुद कैसे regenrate होता है, कैसे कार्बोहायड्रेट या शुगर और हॉर्मोन्स को metabolise करता है | साथ ही साथ कैसे लिवर मिनरल्स और नुट्रिएंट्स का भण्डार है और हमारे दिमाग के भी कई सारे functions करता है |