भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अंतराल दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सप्ताह को अंतराल दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमे परिवार नियोजन से संबंधित आस्थाई साधन का प्रयोग करने की सुरक्षित सलाह दी जाती है। जिसमे कॉपर टी,अंतरा इंजेक्शन, कंडोम,छाया,माला एन, ई सी पिल्स आदि साधनों का प्रयोग किये जाने के सुरक्षित उपाय समझाए जाते है।