कोरोना के चलते युवक को किया करन्टीन, छत से कूदकर दी जान

2020-07-04 6

रामपुर में जोहर यूनिवर्सिटी में बने कोरन्टीन केंद्र की छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। विनीत गौतम 32 वर्ष कई दिन से बहकी बहकी बाते कर रहा था। युवक की माता के कोरोना पोजेटिव आने पर युवक की 2 जुलाई को जोहर यूनिवर्सिटी स्थिति कोरन्टीन केंद्र में क्वारंटीन किया गया था। युवक की मानसिक स्थिति कई दिन से सही नही चल रही थी वो बहकी बहकी बाते कर रहा था। युवक जब छत से गिरा तो उसको ज़िला अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की कोरोना जांच भी नेगेटिव आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लग गई है।

Videos similaires