बिजनौर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार

2020-07-04 31

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार की घटना का आरोप लगते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने को लेकर युवती के परिजन आर आज बिजनौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी सिटी से इंसाफ की गुहार लगाई। दरअसल बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने गांव के प्रधान के पुत्र पर शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीती 25 जून को युवक द्वारा पीड़ित युवती को गांव के पास नंगला रोड पर बुलाया गया और शादी का झांसा दिया गया। युवती द्वारा युवक का भरोसा करते हुए युवती उससे मिलने चली गई। युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे उकसा कर उसका यौन उत्पीड़न किया गया। जिसके बाद युवती मौके से भाग कर अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई।

Videos similaires