पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी का भी बिना मास्क प्रवेश करना हुआ वर्जित

2020-07-03 23

अंबेडकरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत लोगों को सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के चालान काटे जाएंगे। एसपी के निर्देश पर पुलिस पर बिना मास्क घर से निकलने वालों और सड़कों पर घूमने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है। बिना मास्क वाले की एंट्री पूरी तरह बैन है। यह नियम वहां के अधिकारियों पर भी लागू है। आपकी सुरक्षा के लिए है मास्क एसपी ने बताया कि मास्क लगाने को लेकर सरकारी आदेश है। बिना मास्क के घूमते मिले तो चालान जरूर कटेगा। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो मास्क लगाकर ही घर से निकलें। मास्क न लगाना कोई शान की बात नहीं हैं। तब से लोगों का मोटा चालान कट रहा है. और किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है, वो चाहे खुद ट्रैफिक पुलिस ही क्यों न हो। बता दें कि यूपी के अंबेडकर नगर के अंतर्गत चौकी शहजादपुर में एक दरोगा स्वयं बिना मास्क लगाकर चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान भी दरोगा और सिपाही द्वारा मास्क या फेस कवर नहीं लगाया गया था। 

Videos similaires