कानपुर के बिठूर में बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में रायबरेली जिले के रहने वाले दरोगा महेश चंद यादव भी बदमाशों की गोली का निशाना बन गए। महेश चंद्र यादव कानपुर के शिवराजपुर थाने में एसओ के पद पर तैनात थे। देर शाम करीब 9:00 बजे सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव में जैसे ही उनके घर में शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। गांव में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था। जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने गांव में पहुंच कर श्रद्धांजलि दी साथ ही परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता भी गांव पहुंचे और परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि कल सुबह राजकीय सम्मान के साथ गांव के पास ही गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।