मथुरा जनपद में इन दिनों रिश्तो को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। जहां शराबी पति से छुटकारा पाने के लिए उसकी पत्नी और पुत्र ने मिलकर हत्या कर सबको ठिकाने लगाया। बताते चलें कि 2 माह पूर्व मथुरा के थाना छाता क्षेत्र स्थित गांव तरौली के समीप गांव के ही रहने वाले गुड्डू का शव गांव के तालाब में मृत अवस्था में पड़ा मिला था जिसके लिए मृतक के परिजनों द्वारा थाना छाता में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई। करीब 2 माह तक चली इस जांच में पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे जिनमें मृतक की पत्नी और मृतक के पुत्र को ही हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए मां बेटे ने जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतक गुड्डू आए दिन शराब पीकर घर में मारपीट जैसी घटनाएं करता रहता था। वही गुड्डू की हरकतें इतनी बढ़ गई थी कि वह घर में किसी को भी चैन से नहीं रहने देता था। घटना वाले दिन भी गुड्डू द्वारा शराब पीकर घर में हंगामा खड़ा कर दिया था और घर के सदस्यों से मारपीट करने लगा था। मारपीट के दौरान गुड्डू कि पत्नी द्वारा गुड्डू को धक्का मार दिया जिससे गुड्डू दीवार से टकरा कर बेहोश हो गया। तभी गुड्डू की पत्नी पुत्र दोनों ने मिलकर गुड्डू का गला दबा दिया जिससे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई और शव को ठिकाने लगाने की खातिर गांव के समीप ही बने तालाब में फेंक दिया। लेकिन पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत और जांच के बाद उक्त घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें विधिवत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।