उज्जैन। एसटीएफ को नकली नोट बाजार में चलाने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली नोट चलाने वाले आरोपीयो को एसटीएफ की टीम ने 9 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी नोट 2000-2000 रुपये के है। इससे पहले भी ये गिरोह जुवे सट्टे में कई नकली नोट बाजार में चला चुके है। नकली नोट कहा से आये इस सम्बंध में एसटीएफ द्वरा पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिक्षक गीतेश कुमार गर्ग द्वारा इस संबंध में टीम को इस तरह के आपराधिक प्रकरणों पर टीम बनाई गई थी जिसमें एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर नाना खेड़ा बस स्टैंड पर रवि मालवीय द्वारा नकली नोट चलाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। रवि से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शाकिर ओर आदिल निवासी सेंधवा से नकली नोट लिए थे। पुलिस ने 4 आरोपियों को 9 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। साथ ही नकली नोट बनाने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।