पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे. उन्होंने यहां पर जवानों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है.
#PmModi #Indiachinafaceoff #CIVID19