ग्रामीण छात्रों के टॉपर्स के शिक्षा का जिम्मा समाजवादी पार्टी ने उठाया

2020-07-03 69

गाँव से निकल कर प्रदेश की मेघा में अपना नाम दर्ज कराने वाले यह बच्चे किसान के है जिन्हे आज समाजवादी पार्टी सम्मानित करने का काम कर रही है | इनकी सफलता इस मायने में भी ख़ास है कि लोगों का होता है कि गाँव में पदहई के लायक न माहौल होता है और न सुविधाएँ मगर इन बच्चों अपने म्हणत के दम शहरी इलाकों के सुविधा सम्पन्न बच्चों को भी पछाड़ दिया है |

बाराबंकी में आज यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में गाँव से निकल कर प्रदेश के टॉपर बने छात्रों को जिला समाजवादी पार्टी ने सम्मानित करते हुए आश्वासन दिया कि आगे की शिक्षा के लिए उन्हें जहाँ भी जरुरत पड़ेगी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी | छात्रों को सम्मानित करने का काम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने अपने बाराबंकी आवास पर किया | पूर्व मंत्री ने कहा कि छात्रों को इतने अंक प्राप्त करना साधारण काम नहीं है इसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत , इनके माता पिता की कड़ी मेहनत और इनके गुरुजनो की कड़ी मेहनत छिपी हुयी है इसी सामूहिक प्रयास से जिले का मान बढ़ा है |

तस्वीरों में छात्रों को सम्मानित करने का काम करने वाले पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अरविन्द सिंह गोप है जो जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज के नेतृत्व में इस कार्य को सम्पादित कर रहे हैं | पूर्व मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा से मेघावी क्षेत्रों के साथ रही है और आगे भी रहेगी , यूपी टॉपर में सबसे अधिक छात्र इस बार गाँव की माटी से आये हैं | किसान के बेटों का टॉपर बनने से समाजवादी पार्टी काफी गदगद दिखाई दी |

Free Traffic Exchange

Videos similaires