पाकिस्तान में बड़ा हादसा, बस-ट्रेन की टक्कर में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

2020-07-03 181

पाकिस्तान में ननकाना साहिब के करीब सुच्चा सौधा रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार दोपहर को एक ट्रेन हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सिख श्रद्धालुओं से भरी बस लाहौर से कराची जा रही थी और इसी दौरान वो शाह हुसैन एक्सप्रेस से टकरा गई। दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग पर कोई गेट नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग है। मौके पर हादसे में 19 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 35 राहतकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

Videos similaires