कानुपर में शहीद हुआ रायबरेली का लाल, मचा कोहराम

2020-07-03 20

रायबरेली- कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों में रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपूरा मजरे हिलौली के महेश कुमार यादव भी शहीद हुए हैं। ख़बर मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है और गांव में मातम पसरा है। शहीद दरोगा महेश यादव के पिता देव नारायण रिटायर्ड जल कल विभाग के पंप आपरेट हैं। शहीद को लेकर उनके दो बेटे हैं, महेश यूपी पुलिस तो छोटा बेटा राजेश यादव लखनऊ में अध्यापक है। परिजनों ने बताया कि शहीद का शव शाम तक गांव आने की उम्मीद है। शहीद महेश कुमार यादव (45) वर्ष 1996 में सहारनपुर से पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 में दरोगा की परीक्षा में पास हुए तो पहली तैनाती में एसएसपी कानपुर के पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद अपनी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के चलते कानपुर नगर के कई थानों में वह तैनात रहे। बीते 2 वर्ष से महेश कुमार कानपुर नगर के शिवराजपुर थाने में तैनात थे। शहीद के बड़े बेटे विवेक ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे सूचना मिली की चौबेपुर थाने के विकारों गांव में बदमाश विकास दुबे से मुठभेड़ हो गई है। बिठूर पुलिस समेत शिवराजपुर की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। दरोगा महेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों से लोहा लेने लगे। तभी बदमाशों की गोली से वह शहीद हो गए। आज सुबह 5:30 बजे हम लोगों को घटना की सूचना मिली। मौके पर उप जिलाधिकारी जीतलाल सैनी, क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह, कोतवाल रविन्द्र सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजपाल यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि मृतक के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा विवेक नारायण कोटा से मेडिकल की तैयारी कर रहा है।