भारत-चीन में जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। जहां उन्होंने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी। आपको बता दे कि मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान पीएम ज़ंस्कर रेंज से घिरे इलाके 11 हज़ार फीट की ऊंचाई पर गए। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह जाने वाले थे, लेकिन उनका दौरा गुरुवार को रद्द हो गया था। पीएम मोदी लेह के वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम पहुंचे, जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे घायल जवानों से मिलने भी गए।