शामली में कोरोना का कहर जारी है जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शामली में एक्टिव केस की बात की जाए तो कुल एक्टिव केस 31 हो गए हैं। शामली जिला अधिकारी जगजीत कौर ने बताया कि आज जनपद में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमें से एक दिल्ली से लौटा पुलिस कांस्टेबल का जवान है। जिलाधिकारी ने बताया कि 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया वही कुल मिलाकर जनपद में एक्टिव केस की संख्या 31 हो गई है।