शाजापुर के पास स्थित ग्राम भी बिजाना के कई ग्रामीण आज शिकायती आवेदन लेकर कलेक्टर दिनेश जैन के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों के कारण हमारी फसलें खराब हो रही है। कई बार ग्राम पंचायत को भी बोला लेकिन सरपंच के द्वारा गौशाला निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। जिसके कारण आवारा मवेशियों के द्वारा हमारी फसलों को खराब किया जा रहा है। जिससे हमें नुकसान भी हो रहा है।