बिहार बेगूसराय ABVP के कार्यकर्ता द्वारा नीतीश कुमार का विरोध किया गया।

2020-07-02 1

बिहार बेगूसराय एबीवीपी के कार्यकर्ता द्वारा नीतीश कुमार का विरोध किया गया।#abvp। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रोजगार ढूंढो कार्यक्रम छात्रों ने हाथ में टॉर्च मोमबत्ती मोबाइल का फ्लैश जलाकर रोजगार ढूंढो कार्यक्रम ट्रैफिक चौक पर शुरू किया एवं कैंटीन चौक पर जाकर समाप्त हुआ उसका नेतृत्व नगर सह मंत्री आदित्य राज ने किया इस मौके पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की रोजगार पहना हर युवा का अधिकार है बिहार सरकार तुम पर धिक्कार है रोजगार का पिटारा खोलो बिहार सरकार कुछ तो बोलो कहां चले हम कहां चले टॉर्च लाइट जलाकर ढूंढने रोजगार चले रोजगार की आस में हमने की ग्रेजुएट और पीजी बिहार सरकार सत्ता की रोटी सेकने में है बिजी निक्कू मोदी की गलत नीतियों में युवाओं में हाहाकार मां बाप सिर पीट रहे हैं बेटा बैठा हुआ है बेरोजगार युवा छात्र छात्राओं को यही पुकार हमें चाहिए रोजगार देने वाली सरकार आदि के नारे लगाए इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे बिहार में शिक्षा विरोधी बिहार सरकार के लाभ विगत 2 महीनों से आंदोलन कर रहा है उसी कड़ी मैं आज पूरे बिहार में हजारों युवा हाथ में मोमबत्ती टॉर्च लाइट लेकर एवं गले में अपने डिग्री का गले में पट्टा लगाकर रोजगार ढूंढने के लिए सड़क पर निकले हैं वर्तमान बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जो कि छात्र राजनीति से निकले हैं लेकिन अभी तक में सबसे बड़े छात्र विरोधी सरकार साबित हो रहे हैं वर्तमान सरकार सिर्फ वोट बैंक की चिंता है वर्तमान सरकार मैं लाखों छात्र डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे हुए हैं आगामी चुनाव में छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा इस मौके पर नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार में जितना भी रोजगार हेतु परीक्षा होती है या तो उसका प्रश्न पत्र लिक होता है या उसका प्रश्न पत्र गलत होता है आखिर क्या कारण है सरकार, STET परीक्षा जोकि कराई से लिया गया था उसे रद्द किया गया दूसरी तरफ दरोगा भर्ती में भारी धांधली की गई है जीडी कॉलेज का संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सरकार सिर्फ डिग्री बांटने काम कर रही है , कॉलेज सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा केंद्र बनकर रह गया है सरकार के पास छात्रों के लिए रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है इस मौके पर एस एफ जी जिला संयोजक आर्यन सिन्हा एवं जीडी कॉलेज के मंत्री शांतनु कुमार ने कहा बेगूसराय में विश्वविद्यालय का क्या हुआ मेडिकल कॉलेज कब खुलेगा सभी डिग्री कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कब होगी सभी हाई स्कूल को टेन प्लस टू कब किया जाएगा इसका जवाब सरकार को देना होगा सिर्फ सरकार घोषणा करके सरकार को ठगना बंद करें इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी निशांत कुमार झा ने कहा कि हम छात्रों को भी कि नहीं अधिकार चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए इस मूलमंत्र पर हम लोग आंदोलन करेंगे सरकार वही काम कर रही है जहां उसे चुनाव में फायदा लगता है जानबूझकर छात्रों को बेरोजगार बनाने काम कर रही है ताकि चुनाव के समय में धर्म जाति के नाम पर जीत हासिल कर सके इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार एवं नगर सह मंत्री कमल कुमार ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जो रोजगार एवं छात्र हित हित की बात करेगा उसी को छात्र एवं युवा वोट देगा आज के कार्यक्रम में छात्रों में जमकर सरकार खिलाफ अपनी भड़ास निकाली इस मौके पर एस एफ डी प्रमुख आर्यन सिन्हा प्

Free Traffic Exchange

Videos similaires