नोएडा के सेक्टर 63 स्थित डिजाइनर गारमेंट कंपनी ओरियंट क्राफ्ट नामक कंपनी के सैकड़ों मजदूरों ने चार महीने से वेतन नहीं मिलने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते थाना फेज 3 पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे मजदूरो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई। पुलिस प्रदर्शनकारियो लाठी चार्ज उन्हे खदेड़ दिया, इस दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी का सिर फट गया। इसके बाद मजदूर मे डीएम आवास पर पहुच कर धरना और प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है की पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया। लाठी चार्ज नहीं किया गया। इस मामले में थाना फेस -3 में मजदूरों खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।