IPL 2020| IPL 13| Shashank Manohar| ICC President| Sourav Ganguly| BCCI| BCCI President| Indian Premier League| IPL Breaking News| IPL Big News| Imran Khawaja| ICC Elections|
आईसीसी के चेयरमैन रहे शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह आईपीएल और बीसीसीआई के लिए अच्छी खबर है. शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया. इसके साथ ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया. शशांक मनोहर ने नवंबर 2015 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है. आईसीसी बोर्ड ने बैठक की और सहमति जताई कि उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा उत्तराधिकारी के चयन तक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे. आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है.
#IPL2020 #ShashankManohar #ICC