किल कोरोना अभियान को विधायक देवीलाल धाकड़ ने गरोठ व भानपुरा में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रारंभ हुए किल कोरोना अभियान तहत बुधवार को गरोठ एवं भानपुरा शासकीय अस्पताल में किल कोरोना अभियान का शुभारंभ कर कोरोना योद्धाओं एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक जुलाई से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत 15 दिनों के भीतर मेडिकल स्टाफ की टीम डोर टू डोर जाकर कोरोना सहित अन्य बीमारी सर्दी जुखाम खांसी आदि के टेस्ट करेगी जिससे प्रदेश से कोरोनावायरस को खत्म किया जा सके।