सहारनपुर। जिला संयोजक जय वीर राणा के नेतृत्व में संयुक्त अभिभावक संघ ने सौंपा कमिश्नर महोदय को अभिभावकों की समस्याओं से जुड़ा हुआ ज्ञापन। इस अवसर पर एके लूथरा, पंकज गुप्ता, अंकित धीमान, अशोक बत्रा, अमित ढींगरा, अमित प्रदीप आदि मौजूद रहे । पूरी वीडियो देखिए और जानिए की क्या रही संयुक्त अभिभावक संघ की डिमांड।