कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया

2020-07-01 10

झांसी। चिरगांव नगर पालिका में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। नगर पालिका परिषद में आज कृभको चेयर मैन डॉक्टर चन्द्र पाल सिंह यादव के पुत्र सपा के युवनेता यशपाल सिंह यादव नगर पालिका पहुंचे व लग भग 77 कोरोना योद्धा नगर पालिका सफाई कर्मचारी सहित अन्य समस्त स्टाफ एवम् पत्रकारों का उपहार देकर सम्मानित किया और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। मास्क वितरित किए और उन्हें उन्होंने बताया कि वह बरुआसागर नगर पालिका में भी कोरोना वायरस योद्धाओं का पिछले हफ्ते सम्मान किया है और आज चिरगांव नगर पालिका परिषद में कोरोना वायरस योद्धाओं का एवं पत्रकारों का सम्मान करके मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते इन योद्धाओं ने अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है। बिना अपनी जान की परवाह किए बिना। इसीलिए यह सम्मान की हकदार हैं। साथ ही हमारे पत्रकार गण समय-समय पर मौके पर पहुंचकर हमें हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत करवाते रहें, इसलिए इन सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए। 

Videos similaires