मुजफ्फरनगर एसपी कार्यालय पर विवाहिता की हत्या को लेकर हंगामा

2020-07-01 11

मुजफ्फरनगर विवाहिता की हत्या को लेकर एसएसपी कार्यालय पर हुआ जमकर हंगामा। विवाहिता के परिजनों ने की आरोपी दामाद की जमकर धुनाई। पुलिस के साथ भी हुई झड़प। मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक मृतक विवाहिता के परिजन उस की डेड बॉडी को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर निवासी मृतक महिला की शादी कई वर्ष पूर्व बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुई थी। आज मृतक महिला के परिजनों के पास उसकी ससुराल से फोन आया कि तुम्हारी लड़की ने आत्महत्या कर ली है। इस बात को सुनते ही विवाहिता के परिजन तुरंत लड़की के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा की लड़की की मारपीट कर हत्या की गई है, बस फिर क्या था मृतका के परिजनों ने तुरंत महिला की डेड बॉडी को गाड़ी में रखा, और मृतक महिला के पति को अपने साथ पकड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई, थोड़ी हीला हवाली के दौरान मृतक महिला के परिजनों का पारा ऊपर चढ़ गया, और उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर ही आरोपी दामाद की जमकर धुनाई कर डाली, और साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ भी काफी देर तक मृतका के परिजनों की झड़प होती रही। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने भिजवाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वही मृतका के परिजनों ने आरोपी दामाद पर गंभीर आरोप भी लगाए। आप खुद सुनिए मृतका के परिजनों ने इस हत्या को लेकर क्या कहा।

Videos similaires