प्रतिबंधित मछली के साथ एक धराया, वाराणसी से चौरी ला रहा था बेचने

2020-07-01 25

प्रतिबंधित मछली के साथ एक धराया, वाराणसी से चौरी ला रहा था बेचने। चौरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मआश्रम पुलिया के पास मंगलवार के शाम वाहन चेकिंग के दौरान चौरी पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मछली बरामद कर साथ ही विक्रेता प्रकाश सोनकर को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार परसीपुर निवासी उक्त विक्रेता एक कुण्टल पांच किलो मछली बाइक पर लाद कर चौरी बेचने ला रहा था और सूचना मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा और आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया तथा प्रतिबंधित मछली को नष्ट कर थाना परिसर में गाड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम ने थाना प्रभारी सूर्यभान, चौकी प्रभारी प्रवीण शेखर, दीवान रविंद्र यादव व दीवान रामचंद्र रहे। 

Videos similaires