इंदौर मेें ऑनलाइन शिक्षा को लेकर कुछ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कुछ बच्चों को ऑनलाइन क्लास न ज्वाइन करने पर टीसी भी थमा दी गई। इसको लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि कोई भी बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग के लिए बाध्य नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा केस आता है तो कार्रवाई की जाएगी।