अलीगढ़: साधु को सांप ने डसा, झाड़-फूंक से जोखिम में पड़ी जान

2020-07-01 36

अंधविश्वास का जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के कस्बा बेसवा में देखने को मिला जहां देर रात मंदिर की देखभाल करने वाला साधु गहरी नींद में सोया हुआ था, उसी दौरान साधु को जहरीले सांप ने डसते हुए अपने फन का जहर साधु के शरीर में डसकर छोड़ दिया, जहां साधु की हालत नाजुक बनी हुई है। श्रद्धालुओं के अंदर खामोशी के साथ सन्नाटा पसरा हुआ। अलीगढ़ के तहसील इगलास क्षेत्र के कस्बा बेसवा के अंदर किला बगीची मंदिर की देखभाल करने वाले साधु को देर रात जहरीले सांप ने डस लिया। सुबह मंदिर पर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मंदिर के देखभाल करने वाले बाबा को सांप के द्वारा डसने की बात पता चली तो श्रद्धालुओं ने कई घंटे बीत जाने के बाद बयागिरो के द्वारा जहरीले जहर को उतारने के लिए मंदिर में बुलाया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब साधु के शरीर के अंदर से बयागीर झाड़-फूंक कर कई घंटों तक जहर को निकालने में नाकाम रहे और जब आराम नहीं मिला तो उसके 5 घंटे बाद लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस पर कॉल की मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा साधु को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास ले जाया गया। साधु की हालत को नाजुक देखते हुए अनुनाईयों की भीड़ मौके पर जुट गए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires