कोरोना का असर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वही कोरोना का कहर गोवर्धन में होने वाली परिक्रमा पर भी पड़ा हैं। राजकीय मुड़िया मेला पर गोवर्धन में होने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय साधू-संतों से विचार-विमर्श के बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार मुड़िया मेले को निरस्त करने का निर्णय लिया है और अब जिला प्रशासन के साथ ही मथुरा पुलिस श्रद्धालुओं से इस बार गोवर्धन ना आने की अपील कर रहे हैं।