मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा ब्लॉक के मोहल्ला शिवनगर में एक महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वही मृतक महिला के पति का कहना है कि उनके घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, और वह सही सलामत अपनी पत्नी को घर में छोड़कर बाहर समान लेकर गए थे। थोड़ी देर बाद ही जब उन्होंने आकर देखा तो महिला पंखे से लटकी हुई है। वहीं मृतक महिला के पति ने कहा कि आत्महत्या करने की क्या वजह थी, ये उनकी भी समझ मे नही आ रहा है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और आगामी कार्यवाही में जुट गई है।