अमेठी: सीमेंट व्यवसाई की गोली मार कर हत्या

2020-07-01 33

अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में बीती रात दो अज्ञात हमलावरों ने सीमेंट व्यवसाई को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गए। परिजन सीमेंट व्यवसाई को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में तनाव की स्थित है, जिसके चलते पुलिस बल लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी राधेश्याम यादव बीती रात दुकान से घर लौटे थे। परिजनो के मुताबिक घर लौटने के बाद राधेश्याम अपने खेत के लिए निकले थे। मंगलवार को धान की रोपाई के लिए उन्होंने खेत में पानी लगवाया था, इसी की स्थित देखने वो गए थे। अभी वो खेत से घर लौटते कि घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशो ने उन पर फायर झोंक दिया। जिससे वो जमीन पर जा गिरे, और हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से निकले और जब लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो राधेश्याम को लहूलुहान पाया। सभी उन्हें लेकर सीएचसी आए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। उधर सीओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ऊंचगांव में राधेश्याम यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या मामला परिवारिक रंजिश का लग रहा है। परिजनो द्वारा तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Videos similaires