108 एम्बुलेंस में हुआ बालिका का जन्म, गूंजी किलकारियां

2020-07-01 31

मंदसौर के शामगढ़ के गांव बोरखेड़ी ऐडका से आशा पति लाला मीणा ने महिला ललिताबाई पति श्यामलाल मैहर 22 वर्ष निवासी बोरखेड़ी रेडका को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामगढ ले जाने के लिए इमरजेंसी 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलने पर शामगढ़ इमरजेंसी 108 एंबुलेंस समय पर पहुंचकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ ले जाते समय गांव हताई और आगर के बीच महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी स्थिति के अनुरूप *मेडिकल टेक्निशियन असमुख रावत पायलट अब्दुल रहीम* ने प्रसव कराने का निर्णय लिया, जिससे महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया उसके बाद जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में भर्ती कराया गया जिसमें दोनों की स्थिति अब नॉर्मल है सामान्य है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires