कानपुर के गंगा बैराज में हो रहा मछलियों का काला कारोबार

2020-07-01 12

कानपुर के मशहूर पिकनिक प्वाइंट गंगा बैराज में कई नावों के माध्यम से प्रतिदिन कई क्विंटल मछलियों को मारा जाता है और ठेकेदार के माध्यम से उनका सौदा किया जाता है। आपको बताते चले कि यहां मछलियों को पकड़ना या मारना गैरकानूनी है लेकिन फिर भी क्षेत्रीय पुलिस की नाक के नीचे यह काला कारोबार जोरो शोरों से चल रहा है। गंगा बैराज पुल पर थाना कोहना पुलिस के द्वारा गश्त की जाती है,समय-समय पर चेकिंग की जाती है और अवैध ठेले वालों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन पुलिस की क्या मजबूरियां हैं जो कि उनको पुल के नीचे यह काला कारोबार दिखाई नहीं पड़ रहा है या फिर यूं कहें की वह इस ओर देखना ही नहीं चाहते है।