झांसी- पत्रकारों ने नहीं किया सीएम का मौके पर पहुंच कर समाचार कवरेज

2020-06-30 53

योगी जी झांसी प्रशासन या तो मीडिया का अस्तित्व समाप्त करने के मूड में है या आपकी छवि खराब करने के मूड में। आज हमारी पत्रकारिता के बीस साल हो गए इन बीस सालों में आज पहली बार देखा कि झांसी के देनिक आज हिन्दुस्तान जनहित दर्शन राष्ट्रीय सहारा स्वदेश सहित कई पत्रकार सीएम योगी के कार्यक्रम को कवरेज़ करने नहीं गए। आखिर यह सबसे बड़ा सोचनीय विषय है। पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा कि झांसी प्रशासन सम्पूर्ण मीडिया को पत्रकार वार्ताओं की जानकारी नहीं देता जिससे सरकार की लाभकारी योजनाएं ठीक ढंग से जनता तक नहीं पहुंच रही। यही स्थिति आज सीएम के कार्यक्रम में हुई। योगी जी कुछ करिए क्योंकि आपकी लाभकारी योजनाएं ठीक ढंग से जनता तक नहीं पहुंच रही उसका नतीजा भी यही है जो आज हुआ। पत्रकार भी अब यही कहते है न बुलाओ न ही जाएंगे जो भेजोगे वहीं छाप देंगे। इससे यह लगता है या तो शासन कि छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा या मीडिया का अस्तित्व समाप्त करने का।

Videos similaires