युवक कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदशन किया

2020-06-30 12

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि की जा रही है जिस कारण से आमजनता महँगाई से त्रस्त है और सरकार मस्त है। सरकार को जगाने के लिए आज युवक कांग्रेस घट्टिया द्वारा नागझिरी से नरवर तक साईकल रैली निकालकर विरोध दर्ज करायान। साईकल रैली में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष शेरू पटेल जी, सुरेश चौधरी जी, गफ्फार पटेल जी, युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव नरेंद्र मालवीय जी, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह चंदेल जी, कार्य.अध्यक्ष ऋतुराज सिंह जी, युवक कांग्रेस घट्टिया के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल आंजना जी, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मालवीय जी, संजय वर्मा जी, बन्टी पटेल जी, जावेद पटेल जी, महेंद्र मालवीय, इमरान पटेल जी ,संदीप पटेल, इस्लाम पटेल, प्रदीप सिसोदिया, महेंद्र रंगवाल, विश्वाश जायसवाल, सरफ़राज़ अली पटेल ,बलराम मालवीय व युवक कांग्रेस के सभी जाबाज साथी |

Videos similaires