डीएम से मिलने गए बीएसएफ जवान को होमगार्ड जवान ने की अभद्रता

2020-06-30 4

जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय अपनी फरियाद लेकर आये बीएसएफ जवान को डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड्स जवान ने डीएम से मिलने नहीं दिया, बल्कि बीएसएफ जवान को धक्का देकर बाहर निकाल दिया , हालांकि फौजी को होमगार्ड जवान द्वारा अपमानित कर बाहर निकालने की सूचना पर डीएम सी इंदुमती ने बीएसएफ जवान को अपने पास बुलाकर उसकी फरियाद सुनी और उसकी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया ।

जिले में फरियाद लेकर पहुंचे बीएसएफ के जवान से डीएम दफ्तर में अभद्रता कर दी गई यहां पर तैनात होमगार्ड ने सेना के जवान को धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास किया हालांकि डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीर इस जवान को न्याय देने का भरोसा दिया दरअसल कुड़वार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी अतीक मणिपुर में बीएसएफ के जवान के रूप में तैनात है यहां पर उनके विपक्षियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिससे सेना के जवान के परिवार को घर आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है जिसकी फरियाद लेकर अतीक जिला अधिकारी इंदुमती से मिलने पहुंचा था जहां पर तैनात होमगार्ड इंतजार ने उसे डीएम से मिलने जाने के लिए रोक दिया मिलने की जिद पर होमगार्ड ने सेना के जवान के साथ अभद्रता किया और उसे धक्का देकर निकालने का प्रयास किया फिलहाल सेना के जवान के साथ अभद्रता की बात डीएम को पता लगी तब उन्होंने तत्काल सेना के जवान को बुलाकर उसकी समस्या सुनी ।