The Government of India has banned 59 mobile applications for data security and privacy on the Internet. These apps also include the famous video making app Tick Talk. Since the news of this ban, YouTuber Carrie Minati aka Ajay Nagar is getting congratulations on social media. Carrie Minati has joined Twitter's top trending. Let's know why this is happening
भारत सरकार ने इंटरनेट पर डाटा सुरक्षा और प्राइवेसी के मद्देनज़र 59 मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है। इन एप्स में फेमस वीडियो मेकिंग एप टिक टॉक भी शामिल है। इस बैन की ख़बर के बाद से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग में कैरी मिनाटी शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं- ऐसा क्यों हो रहा है
#Carryminati #Tiktok