गोरखपुर के कैंट इलाके की महादेव झारखण्डी कालोनी के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। आस पड़ोस के रहने वाले युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को घर से बाहर खुले स्थान पर रख दिया, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। जलते हुए सिलेंडर से लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जाने लगा। इसी बीच सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ बम की तरह फट गया हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस जलते हुए सिलेंडर में जोरदार धमाका होता देख आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह धमाका घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी जैसा है। जरी सी लापरवाही किस तरह जानलेवा होने के साथ लाखों का नुकसान कर सकती है, यह घटना से आसानी से समझा जा सकता है। सोमवार की रात में 11 बजे के आसपास कैंट इलाके के महादेव झारखण्डी मंदिर के पास रहने वाले प्रवेश प्रताप सिंह के घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई। तभी पड़ोस में रहने वाले हनुमान साहनी, दिव्या चौहान, रंजीत कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाल कर खुले स्थान में पहुंचा दिया। इसके बाद उन लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना दी।