उज्जैन: सावन माह में महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था व सवारी को लेकर हुई हाईलेवल मीटिंग

2020-06-30 9

सावन महीने में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं सावन भादो सोमवार को निलकने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासनिक कार्यालय में मंगलवार सुबह 11:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एडीएम विदिशा मुखर्जी, मन्दिर सुरक्षा प्रभारी रूबी यादव, पंडित प्रदीप गुरु सहित कई लोग मौजूद रहे। शहर के प्रबुद्ध जनों व पण्डे पुजारी द्वारा दिए गए सुझावों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में अनलॉक टू की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए। यहां तय किया गया कि सावन महीने में बाबा महाकाल के सुबह 5:30 से रात्रि 8:00 तक दर्शन होंगे । पारंपरिक सवारी मार्ग बदल दिया गया है। अब महाकाल मंदिर से माता हरसिद्धि मंदिर, सिद्ध आश्रम होते हुए रामघाट व पुनः रामघाट से हरसिद्धि पाल होते हुए महाकाल मंदिर सवारी आएगी। सवारी में श्रद्धालु व आमजन शामिल नहीं होंगे जनप्रतिनिधि व मंत्री केवल राम घाट से ही सवारी के दर्शन करेंगे। पूरे सवारी मार्ग पर बेरिकेटिंग की जाएगी।

Videos similaires