होंडा पांचवी जनरेशन सिटी को इस साल के शुरूआती महीने में लाने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी से इसमें देरी हो गयी। अब जल्द ही 2020 होंडा सिटी को को लाया जाना है, इसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है, इसकी बुकिंग भी देश भर के डीलरशिप में शुरू कर दी गई है।
हाल ही में हमें 2020 होंडा सिटी के पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट को चलाने का मौका मिला है। क्या आप जानना चाहतें है यह सेडान अपने नए अवतार में हमें कैसी लगी? नई होंडा सिटी के डिजाईन, फीचर्स, परफॉर्मेंस, इंजन आदि के बारें में जाननें के लिए यह वीडियो देखें।