इंदौर: अनलॉक में पांच गुना कम हुए कोरोना के मरीज, मौत का प्रतिशत हुआ दोगुना

2020-06-30 176

अनलॉक के बाद शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका थी, लेकिन अनलॉक के  एक माह के दौरान लॉक डाउन की अवधि के मुकाबले पांच गुना कम पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। हालांकि इस दौरान मौत का प्रतिशत दोगुना हो गया है। सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 45 पॉजिटिव नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। 1 जून से शहर को अनलॉक करने की शुरुआत की गई थी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को आशंका थी कि अनलॉक के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन राहत की बात रही कि अनलॉक की 1 माह की अवधि में 5 गुना कम संक्रमित मरीज मिल रहे है। हालांकि अनलॉक की अवधि में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दुगुनी हो गई है, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1568 सैंपल के टेस्ट किए गए थे जिसमें से 1504 सैंपल के टेस्ट नेगेटिव निकले, 45 सैंपल के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, 13 सैंपल  रिपीट थे जबकि 6 सैंपल फेल हुए 45 नए  पॉजिटिव मरीजों के बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4709 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन संक्रमित मरीजों के मौत की पुष्टि की है जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 229 पर पहुंच गई है।

Videos similaires